किसी ने सच ही कहा है कि ‘laughter is the best medicine’. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन जैसा काम करता है. यह उनके लिए एक स्ट्रेस बर्स्टर की तरह काम करता है. कुछ लोग तो इन जोक्स में अपने करीबी या फ्रेंड्स को टैग कर देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पति-पत्नी, जज-चोर, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड आदि के जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. इन जोक्स को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से लाइक और शेयर किया जा रहा है. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला.
किसकी गलती है?
पति-पत्नी सो रहे थे.
पत्नी ने सपना देखा और चिल्लाई जल्दी भागो मेरा पति आ गया.
पति उठा और खिड़की से कूद गया.
मेरी वाली iPhone X की Demand नहीं करती क्योंकि उसे पता है,
जो बंदा खुद 2 साल से टूटी Screen वाला
Intex का Mobile लेकर घूम रहा है,
वो क्या खाक दिलायेगा.
संता बैंक में मैनेजर बन गया. अचानक बैंक में डाकू आ गए.
डाकू (संता से)- पैंट उतार
संता- मारना मत उतारता हूं
डाकू- अब हाथ उठा
संता ने डाकू को 4 थप्पड़ जड़ दिए
डाकू- अबे साले मार क्यों रहा है?
संता (डरते हुए)- भाई आपने ही तो बोला, ‘हाथ उठा’.
बच्चा- मम्मी, मैं कैसे पैदा हुआ?
मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले.
बच्चे ने ठीक वैसा ही किया.
कुछ दिन बाद जब उसने जाकर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था.
बच्चा (गुस्से से)- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं, पर क्या करूं? औलाद है तू मेरी!
एक शक्की पत्नी ने मायके से पति को फ़ोन किया – “कहाँ पर हो तुम ?”
पति – “घर पर हूँ और कहाँ ?”
पत्नी – घर पर हो तो मिक्सर चला कर बताओ …”
पति – “ये लो …. घुर्र … घुर्र ..!!”
दो दिन बाद फिर पत्नी का फ़ोन आया.
पत्नी – “कहाँ पर हो ?”
पति – “घर पर …”
पत्नी – “मिक्सर चलाओ …”
पति – “घुर्र … घुर्र …”
कई दिनों तक यही चलता रहा.
एक दिन पत्नी बिना किसी सूचना के घर पर आ धमकी. देखा तो पति घर पर नहीं था.
उसने बच्चों से पूछा – “पापा कहाँ गए हैं ?”