कहते हैं किसी भी व्यक्ति को उसके रंग से नहीं मापना चाहिए. क्यूंकि कईं बार अधिक गोरा दिखने वाला व्यक्ति मन से उतना ही अधिक मैला हो सकता है और काला दिखने वाला व्यक्ति मन का उतना ही सच्चा हो सकता है. आपने राजेश खन्ना की फिल्म का गीत “गोरे रंग पर न इतना तू गुमान कर, गोरा रंग तो इक दिन ढल जाएगा’ सुना ही होगा. ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति की काब्लियात को जांचना चाहते हैं तो उसके काले रंग पर नहीं बल्कि उसके गुणों को ध्यान में रखें. दरअसल, पिछले काफी समय से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस तस्वीर में एक काले रंग के लड़के को गोरी लड़की के साथ और बॉलीवुड के कईं स्टार्स के साथ देखा गया था.
बताया जा रहा है कि तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति के काले रंग को लेकर कईं लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल और मेमे बना कर वायरल कर दिया था. परन्तु, जब इस तस्वीर की हकीकत पर से पर्दा उठा तो सबके होश उड़ गए. चलिए जानते हैं इस तस्वीर में दिखने वाला शख्स आखिर कौन है-
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी बवाल मचा रही थी. हालंकि, तस्वीर में दिखने वाली लड़की काफी सुंदर है लेकिन उसके साथ मौजूद लड़के के काले रंग के चलते लोगों ने उसको काला कलूटा जैसे शब्दों से ट्रोल किया. लड़के के सांवले रंग के चलते कईं लोगों ने इस जोड़ी को नीचा दिखाने की कोशिश की. परन्तु जब उन्हें इस लड़के की असलियत का पता चला तो वह हक्के बक्के रह गए.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस तस्वीर में नजर आने वाला लड़का कोई मामूली लड़का नही बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे मशहूर निर्देशक और स्क्रीन प्ले राइटर है. इस लड़के का नाम एटली कुमार उर्फ़ अरुण कुमार है. एटली ने साउथ फिल्म ‘राजा रानी’ के निर्देशक के रूप में डेब्यू किया था. गौरतलब है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी साबित हुई और इसको सुपरहिट साउथ फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया. बता दें की एटली की पहली ही फिल्म ने 4 हफ़्तों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसके लिए एटली को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला था.
एटली की निजी जिंदगी की बात की जाए तो इनका जन्म 21 सितंबर 1986 को तमिलनाडु के मदुरै गांव में हुआ था. इस तस्वीर में नजर आने वाली लड़की का नाम कृष्णा प्रिया है जो कि एक समय में एटली की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं मगर अब वह एटली की धर्म पत्नी बन चुकी हैं. दरअसल, एटली और कृष्णा ने साल 2014 में लव मैरिज कर ली थी. ख़बरों की माने तो दोनों एक दुसरे को 8 सालों से डेट करते चले आ रहे थे.
एटली आज बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान से लेकर हर बड़े सितारे के साथ काम कर रहे हैं. वहीँ उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया भी किसी से कम नहीं है. आपको बता दें कि कृष्णा भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने “सिंघ्म” फिल्म में महालिंगम का किरदार निभाया है. अरुण कुमार उर्फ़ एटली ने साबित कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति की कामयाबी का रोड़ा उसका रूप रंग नहीं बन सकता.