हंसना शरीर के लिए सेहतमंद है और जब आप हंसते हैं तो आप बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। डॉक्टर्स ने भी कहा है कि लॉफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन क्योंकि हंसने से शरीर को बहुत लाभ मिलता है। जिंदगी में हंसी खुशी काम करो तो जिंदगी आसानी से कट जाती है वरना बहुत मुश्किल लगती है। तो फिर देर किस बात की है आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
आधुनिक निजी अस्पताल और कुछ नहीं,
बस पृथ्वी और स्वर्ग के बीच का टोल प्लाजा है
आज कल के लोगों के फोन कॉन्टेक्ट की लिस्ट देखकर दिल ही घबरा जाता है
मम्मी न्यू
पापा 2
वाइफ ओल्ड
यह क्या है भाई
शादी से पहले लडके ने लड़की से वादा किया था,
मैं तुझे चाँद तारे दूंगा
लड़की ने शादी कर ली और उनका एक बच्चा हो गया,
नाम रख दिया ताराचंद, इसे कहते हैं प्राण जाये पर वचन न जाये।
100 मीटर की रेस हो रही थी
रेफरी ने कहा 1 2 3 गो
सब दौड़ने लगे संता को छोड़कर
रेफरी- तुम दौड़ क्यों नहीं रहे
संता- मेरा नंबर 4 है
कल पप्पू होटल में नाश्ता करने गया तो देखा कि सभी सीट पर कपल बैठे थे!
बैठने के लिए जगह ही नही थीं! पप्पू ने जेब से फोन निकाला और जोर से बोला,
“तेरी गर्लफ्रेंड यहाँ दूसरे के साथ बैठी है, तू जल्दी आ दोस्त!”
7 लड़कियां गायब हो गयी
संता ने शैंपू खरीदा और दुकानदार से कहा- इसके साथ जो फ्री है वो दो
दुकानदार- इस शैंपू के साथ कुछ भी फ्री नही है
संता- झूठ बोलता है, इस पर लिखा है डैंड्रफ फ्री
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है
टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण-डर से
दूसरा कारण-शौख़ से
और बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं
पति पत्नी से – मैं सातों जनम तक तुम्हें ऐसे ही प्यार करूंगा
पत्नी- हां हां मुझे पता है आठवें जन्म में उस डायन तुम्हारी सेक्रेटरी से ऐश करोगे
एक दुखी पति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था। अचानक बिजली चमकी, बादल गरजने लगे और जोर जोर से बारिश होने लगी
पति बोले- लगता है ऊपर पहुंच गई
पति- तुम्हारी ये रोज रोज की फरमाइश से परेशान होकर मैं आत्महत्या ना कर लूं
पत्नी- आप भी ना रुला कर मानेंगे, चलो अब एक अच्छी से सफेद साड़ी दिला दो बस, वरना तेरहवीं में क्या पहनूंगी
यह भी पढ़ें: मजेदार जोक्स- एक कंजूस को बिजली का करेंट लग गया…