ऐसा कहा जाता है कि मां जैसी कोई हो ही नहीं सकती. मां के प्यार और बलिदान का कोई मोल नहीं होता और उनका स्थान कभी कोई नहीं ले सकता और यह सच भी है. मां चाहे कोई गृहिणी हो या फिर किसी कहीं कार्यरत हो लेकिन मां हर हाल में मा होती है और इस बात को साबित किया है झांसी की अर्चना ने, जो झांसी में महिला पुलिस कर्मी हैं और ड्यूटी के दौरान ही अपनी 6 महीने की बच्ची को लेकर आती हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी वो तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो काम कर रही हैं और उनकी बेटी को डेस्क पर सुला देती हैं. माँ की जिम्मेदारी निभाते महिला कांस्टेबल की तस्वीर वायरल, इस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि माँ जैसी सच में कोई नहीं होती है और ना ही हो सकती है. अर्चना के इस काम से खुश होकर ऊपर के लोगों ने उनकी पोस्टिंग भी करा दी है.
माँ की जिम्मेदारी निभाते महिला कांस्टेबल की तस्वीर वायरल
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने अर्चना की खूब तारीफ की. डीजीपी ओपी सिंह ने अर्चना के काम से खुश हैं और उन्होंने उनके काम को प्रेरक बताया है इसके अलावा उन्होंने अर्चना से इस बारे में बात भी की. डीजीपी ने उन्हें 21वीं सदी की महिला का बेहतरीन उदाहरण बताया है और उन्होंने अर्चना का ट्रांसफर आगरा में करने का आदेश दिया है जिससे वो अपने घर के आस-पास रह सकें. इससे पहले बच्चे को डेस्क पर लिटाकर काम करने वाली महिला पुलिस कर्मी अर्चना की तस्वीर खूब वायरल हुई और लोगों ने अर्चना की जमकर तारीफ भी की. वह झांसी पुलिस कोतवाली में बतौर कॉन्सटेबल कार्यरत हैं और हर दिन ड्यूटी पर हाजिर रहती हैं वो भी अपनी 6 महीने की बेटी के साथ जो सबसे ज्यादा प्रशंसनीय माना जा रहा है. खासतौर पर हर उन महिलाओँ के लिए जो काम करने के पीछे भागकर अपने बच्चों के साथ गलत करती हैं और उन्हें किसी और के भरोसे छोड़ दिया जाता है.
अर्चना के पति प्राइवेट नौकरी करते हैं और अक्सर घर से बाहर ही रहते हैं. उन्हें दो बेटियां हैं एक बेटी को उनके सास-ससुर संभालते हैं तो दूसरी जो 6 महीने की है उसे अर्चना अपने साथ ही रखती हैं. झांसी पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने भी अर्चना की तारीफ करते हुए कहा है कि अर्चना अपना फर्ज बखूबी निभा रही हैं और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रहीं. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अर्चना को एक हजार रुपये का नकद ईनाम भी दिया है.