बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोजाना बहुत सी फिल्में रिलीज होती हैं जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर पाती है तो कई फिल्में ऐसी होती है जो अपना खास कमाल नहीं दिखा पाती है लेकिन फिल्म बधाई हो को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर सुनने में आ रही है आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो तीसरे हफ्ते में प्रवेश के साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है जी हां, आप लोग बिलकुल सही सुन रहे हैं आयुष्मान खुराना को जितना दिल चाहे बधाइयां दीजिए आखिरकार वह भी 100 करोड़ क्लब के सदस्य बन चुके हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने रिलीज के 17 दिनों बाद 100 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है बधाई हो 2018 की दसवीं फिल्म है जो 100 करोड़ के पार पहुंची है इस वर्ष औसतन हर महीने एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसने 100 करोड़ के इस पड़ाव को पार कर दिया है।
दरअसल, तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई थी परंतु इसका असर इस फिल्म की कमाई पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा 17 दिन में भी फिल्म बधाई हो अपनी रफ्तार पकड़े हुए हैं 18 अक्टूबर यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.29 करोड शुक्रवार को 11.67 करोड़ और शनिवार को 12.60 करोड रुपए अपने नाम कर लिए हैं।
अगर हम इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म “बधाई हो” एक मध्यवर्गीय परिवार की कहानी है फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती है इसके पश्चात सभी समाज में उनके बारे में बातें शुरू हो जाती हैं और सभी लोग इनके परिवार का मजाक भी उड़ाने लगते हैं जवान बच्चों के माता-पिता अगर संतान को जन्म देते हैं तो यह बात किसी को भी हजम नहीं हो सकती इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू करने वाली सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आ रही है फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना के माता-पिता के किरदार में नीना गुप्ता और गजराज राव है सुरेखा सीकरी फिल्म में दादी के किरदार में नजर आ रही हैं।
वैसे देखा जाए तो फिल्म “बधाई हो” के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए यह वर्ष काफी सफल साबित हुआ है इससे पहले आई उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अंधाधुन ने 65 करोड से अधिक कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित हो गई थी श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म में तब्बू ने पैरेलल लीड निभाया था जबकि राधिका आप्टे आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट थी बधाई हो आयुष्मान खुराना के करियर की पहली 100 करोड़ की फिल्म साबित हुई है 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली बधाई हो इस वर्ष की दसवी फिल्म है 100 करोड़ का पड़ाव वैसे तो अब सफलता का पैमाना नहीं रहा है क्योंकि फिल्म को कितना मुनाफा हुआ और कितना घाटा हुआ इस बात का अंदाजा फिल्म के प्रचार के खर्चों से लगाया जाता है मगर इस बार जिन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए या इससे अधिक कमाई की है उनमें से अधिकतर नियंत्रित बजट वाली फिल्में थी इस नजरिए से देखा जाए तो यह फिल्म मुनाफे वाली फिल्म साबित हुई है बहुत सी फिल्में तो ऐसी थी जिनकी 100 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी मगर 100 करोड़ के क्लब में यह फिल्में एंट्री कर चुकी हैं।