नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का हमारे लेख में स्वागत है आप लोगों ने भारतीय सेना की बहादुरी के बारे में तो सुना ही होगा आज हम आपको भारतीय सेना के पराक्रम से जुडी एक घटना के बारे में बताने वाले हैं आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है शायद आप लोगों ने वह वीडियो देखा भी होगा वह वीडियो आतंकवादियों के गढ़ कश्मीर का है इस वीडियो के अंदर हिजबुल का आतंकी “समीर टाइगर” मेजर रोहित शुक्ला को धमकी देते हुए कुत्ता कहता हुआ नजर आ रहा है।
कश्मीर में आतंक का नया पोस्टर बॉय और हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर सोमवार को पुलवामा में मारा गया पुलवामा में सुरक्षाबलों ने समीर टाइगर को घर में घुसकर मार गिराया, 20 वर्षीय समीर टाइगर को अब्बासी और फैसल जैसे नामों से भी जाना जाता था पुलवामा के द्राबगाम में उसका घर था।
समीर टाइगर वही आतंकी है जिसने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके सेना के मेजर शुक्ला को चुनौती दी थी समीर टाइगर ने इस वीडियो के जरिए यह कहा था कि “शुक्ला को कहना कि शेर ने शिकार करना क्या छोड़ा तूने सोचा जंगल हमारा है अगर तूने अपनी मां का दूध पिया है तो सामने आ जा” लेकिन शायद इसने अपने अंजाम के बारे में नहीं सोचा था आतंकी समीर टाइगर की इस चुनौती के पश्चात सोमवार को जब टाइगर को घेरकर ऑपरेशन शुरू हुआ तो उसकी कमान मेजर शुक्ला ने ही संभाली, सोमवार तड़के पुलवामा के द्राबगाम में आतंकी समीर टाइगर और आकिब के खिलाफ सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल (RR) ने मोर्चा संभाला था सेना की टुकड़ी की कमान मेजर शुक्ला संभाल रहे थे।
खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि मेजर शुक्ला पिछले काफी दिनों से समीर टाइगर की मूवमेंट को ट्रैक करते आ रहे थे इसके लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपना एक ग्रिड भी तैयार किया था मेजर शुक्ला द्वारा तैयार किए गए ग्रिड से समीर टाइगर काफी दहशत में था जब समीर टाइगर का सामना मेजर शुक्ला से हुआ तो समीर टाइगर कायरों की तरह छुपा हुआ था।
यह ऑपरेशन काफी देर तक चलता रहा था परंतु आखिर में वही हुआ जो हर आतंकवादी के साथ होता है मेजर रोहित शुक्ला की टीम ने समीर टाइगर को उसकी जिंदगी से मुक्ति दिला दी यानी उसको मार गिराया मेजर शुक्ला की टीम ने समीर टाइगर को गोलियों से भून कर उसको हमेशा के लिए सुला दिया हालांकि बहादुर मेजर शुक्ला भी दुश्मनों से लड़ते समय बुरी तरह से घायल हो गए थे और वह फिलहाल श्रीनगर हॉस्पिटल में एडमिट है मेजर शुक्ला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसलिए कहा जाता है जो भारतीय सेना से दुश्मनी लेगा उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा इसलिए अभी भी समय है सभी आतंकवादी सुधर जाए वरना हमारी भारतीय सेना हर आतंकी का यही हाल करेगी।