कहते हैं शादी एक लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और ना खाने वाला भी, इसलिए लोग इसे खाकर ही पछताना अच्छा समझते हैं. शादी एक पवित्र रिश्ता है जिसे हर किसी को जरूर करना चाहिए, इससे आप जिंदगी में एक ऐसा साथी पाते हैं जो आपके सुख-दुख को बांटता और उसे आपके साथ जीता है. इसलिए इंसान को शादी के बंधन में जरूर बंधना चाहिए क्योंकि ये वो रिश्ता है जिसे ढूंढते तो हम हैं लेकिन बनाते ऊपरवाले हैं. मगर इस दुनिया में कुछ ऐसे भी हैं जो शादी के बिना ही उम्र एक सजा की तरह काटते हैं. कुछ इस दर्द को बयां करते हैं और कुछ नहीं करते. हम ज्यादा दूर नहीं जा रहे बल्कि अपने बॉलीवुड में ही ऐसे कई हैं. ये हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे अभिनेता जिनकी शादी है बड़ा सवाल, जो अब एक पहेली बन चुकी है.
ये हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे अभिनेता जिनकी शादी है बड़ा सवाल
1. अक्षय खन्ना
बॉलीवुड में ऐश्वर्या, माधुरी और कटरीना कैफ जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों से रोमांस करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल पाया. 70 के दशक के बेहतरीन अभिनेता विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं अक्षय खन्ना, जिन्होंने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन अपने कंधे पर कोई फिल्म नहीं चला पाए. अक्षय की उम्र 43 साल हो गई है लेकिन उऩ्होंने आज तक शादी नहीं की और हैरानी की बात ये है कि उनके करियर के साथ-साथ उनकी उम्र भी ढलती जा रही है.
2. शादाब खान
साल 1996 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात के अलावा आपने अभिनेता शादाब को रिफ्यूजी और बेताबी जैसी फिल्मो में देखा होगा. शादाब दिग्गज अभिनेता अमजद खान के बेटे हैं मगर फिल्मों में इन्होंने अपने पिता की तरह नाम नहीं कमाया. अब शादाब 44 साल के हो गए हैं लेकिन ना उनका करयर चला और ना उनकी शादी ही हुई. अब तो आप शादाब को शायद ही कहीं देख पाए हों.
3. उदय चोपड़ा
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत तो सफलता पूर्वक की लेकिन ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाए. मगर ये अपने पिता के होम प्रोडक्शन की फिल्म धूम सीरीज में आज भी कामयाब हैं. उदय चोपड़ा के कई लव अफेयर्स मीडिया की खबरों में शामिल रहे लेकिन 44 साल की उम्र में भी उनकी शादी आज तक नहीं हो पाई.
4. हरमन बावेजा
इंडस्ट्री के प्रॉड्यूसर हैरी बावेजा ने अपने बेटे हरमन बावेजा के लिए कई फिल्में बनाई लेकिन वे हमेशा ही फ्लॉप रहे. एक समय ये था जब इनके लव अफेयर के चर्चे बिपासा बासु के साथ रहा है लेकिन अब वे बिल्कुल अकेले हैं और 38 साल के होने के बाद भी कुंवारे हैं. हरमन अभी भी शादी के किसी भी मूड में नहीं है और ना वे शादी करने वाले ही हैं.
5. सलमान खान
इस कड़ी में सबसे बड़ा और आखिरी नाम है सलमान खान, जिनकी शादी कब होगी ये एक इंटरनेशनल सवाल बन चुका है. जिसे देखो वो यही सवाल पूछता है न्यूज चैनल हो या फिर कोई कॉमेडी सीरियल. फिल्मों में सलमान कई बार शादी कर चुके हैं लेकिन असल जिंदगी में कई लड़कियां आने और जाने के बाद भी वे आज तक एलिजबल बैचलर ही बने हुए हैं. सलमान खान इस समय 52 साल के हो गए हैं और अब तो शादी का ख्याल अपने दिमाग से ही निकाल दिया होगा.